Wednesday, February 22, 2023

मुझे विकास चाहिए

मुझे 5 G नहीं 
बल्कि 
मुझे jio से पूर्व का भारत वापस चाहिए 

जब इंटरनेट का इस्तेमाल 
बहुत जरूरत के लिए ही होता था ।

OTT आम नहीं था 
देश का साधारण
युवा PubG के 
नशे में नहीं था 

शिक्षक साक्षात पढ़ाते थे 
और 
विद्यार्थी स्कूल और  कोचिंग जाकर ही 
पढ़ते थे 

बच्चे बाहर खेलने जाते थे 
युवा व्यायाम शाला या जिम जाते थे 
बुजुर्ग पार्क में टहलने जाते थे 

शाम के खाने पर सब एक जुट होकर कह कहे लगाते थे 

ब्रेन में ह्यूमर था 
ट्यूमर नहीं 

इंटरनेट महंगा था और
खुशियां सस्ती 

मुझे भोगों का 
विनाश 
और मनुष्य का 
विकास चाहिए 

मुझे विकास चाहिए ।

कुमार अनेकान्त
23/2/2023

Monday, February 20, 2023

महावीर होने का मतलब

*महावीर होने का मतलब*
महावीर होने का मतलब है गलत बात को स्वीकार न करना ,पाखंड को स्वीकार न करना ,ऐसा कोई भी क्रिया कांड न करना जिससे दूसरे जीवों को जरा सी भी तकलीफ हो ।

महावीर होने का मतलब है खुद को जानने की कोशिश करना ,उसके लिए शरीर से भी आसक्ति समाप्त करना और अपनी शुद्ध आत्मा का अनुभव करना ।

महावीर होने का मतलब है जब तक संसार में हैं तब तक यहां रहते हुए भी निर्विकार रहना । संसार में उसी तरह निर्लिप्त रहना जैसे कमल कीचड़ में रहकर भी उससे भिन्न रह कर खिलता है । 

महावीर का मतलब है करुणा,दया और सेवा की भावना से सभी जीवों के जीने के अधिकारों की रक्षा करना ,अपने तुच्छ सुख के लिए उनकी जान नहीं लेना ।

महावीर होने का मतलब है कर्तृत्व बुद्धि न होना ,जगत के स्वतः परिणमन को सहज स्वीकार करना । प्रत्येक द्रव्य को स्वतंत्र मानना।

महावीर होने का अर्थ है दूसरों को क्षमा कर देना और अपने अपराधों की क्षमा मांगना ।

महावीर होने का मतलब है प्रत्येक जीव में परमात्मा का दर्शन करना ।

यदि आप ऐसा कर सकते हैं तो महावीर कहते हैं कि 
आप भी महावीर हो सकते हैं ।


कुमार अनेकान्त
21/2/23