Tuesday, July 7, 2020

वीर शासन जयंती - प्राकृत आगम दिवस


वीर शासन जयंती - प्राकृत आगम दिवस 

वीरसासणे पढमे सावणकिण्हेके खिरीअ देसणा ।
पाइयागमो दिवसो करिस्सदि भव्वस्स खलु कल्लाणं ।।

श्रावण कृष्णा एकम् को वीर शासन जयंती के दिन भगवान् महावीर की देशना खिरी थी , यह शुभ दिन प्राकृत आगम दिवस है जो निश्चित ही भव्य जीवों का कल्याण करेगा |

इंद्रभूति गौतम के समवशरण में आ जाने के अनंतर श्रावण कृष्णा एकम् को 66 दिन के बाद तीर्थंकर भगवान् महावीर स्वामी की दिव्य देशना खिरी थी जिससे  द्वादशांग प्राकृत आगमों का प्रथम बार अवतरण इस धरा पर हुआ ,अतः इस दिन को वीर शासन जयंती के रूप में मनाया जाता है जिसे प्राकृत आगम दिवस भी कहा जाता है । 

प्रो अनेकांत कुमार जैन 
6/07/2020
वीर शासन जयंती - प्राकृत आगम दिवस 

No comments:

Post a Comment