नूतनवर्षाभिनंदनम् 2026
नए वर्ष का मंगल प्रभात
फिर आपका स्नेह साथ
हो अपना यह मधुमय वर्ष
बरसे ज्ञान न रहे संघर्ष
मिथ्यात्व का हो पूर्ण विनाश
जीवन हो सम्यक्त्व प्रकाश
‘अनुप्रेक्षा’ सी भावना रहे
‘सुनय’ से हो एकांत नाश
‘अनेकान्त’ से अभ्युदय हो
अध्यात्म ‘रुचि’ विकसित हो
प्राप्त करें जीवन का सार
आपके हों सपने साकार
नए वर्ष पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
प्रो अनेकान्त कुमार जैन
डॉ रुचि जैन
सुनय जैन ,अनुप्रेक्षा जैन
नई दिल्ली
No comments:
Post a Comment