Wednesday, August 27, 2025

सराग सम्यग्दर्शन

सराग सम्यग्दर्शन 


मंदकसाओ पसमो असारसंसारभओ संवेगो ।
जीवदया अणुकंपा  , तच्चसद्धा खलु अत्थिक्कं ।।

भावार्थ - 
मंद कषाय भाव 'प्रशम', असार संसार से भय 'संवेग',जीवों के प्रति दया का भाव 'अनुकंपा' और जीवादि तत्त्वों के प्रति विश्वास 'आस्तिक्य' कहलाता है । (इन चार लक्षणों  से युक्त सराग सम्यग्दर्शन होता है ।)

कुमार अनेकान्त 
28/08/25

Friday, August 22, 2025

दुश्मनों तुम ज़रा बाद में हमला करना,

दुश्मनों तुम ज़रा बाद में हमला करना,
हम अभी आपसी लड़ाइयों में मशगूल हैं ।
- कुमार अनेकान्त 23/08/25

गुनाह तब है

कौन कहता है बड़ी लकीरें न खींची जाए ।
गुनाह तब है जब पुरानी को मिटाया जाय ।।

कुमार अनेकान्त
20/08/ 25

Friday, August 1, 2025

बहुत मुश्किल है बच पाना



जहां को जीतकर भी जहाँ भाता है  हारते चला जाना ।
उसके सजदे में सर का खुद ब खुद 
यूं झुकते चला जाना ।।
जान से प्यारे पर ही जान का कुर्बान हो जाना ।
मोहब्बत की इस रिवायत से बहुत मुश्किल है बच पाना । ।

कुमार अनेकान्त 
2/08/25