Thursday, April 30, 2020

शाश्वत परिणय

*शाश्वत परिणय*

अदृश्य हैं संबंध हमारे,
अनभिव्यक्त बंधन है सारे ।
जुड़ गया हूं कुछ इस तरह से, 
न तुम हमारे हम तुम्हारे ।।१।।

एक है सब दो नहीं है,
अभेद है सब भेद नहीं है ।
तुम नहीं कुछ मैं नहीं कुछ, 
है सब कुछ पर कुछ नहीं है ।।२।।

कुछ नहीं कहना है मुझको ,
कह दिया सब मौन ने ही।
 उत्तर की आशा नहीं है ,
बातें आंखों ने कहीं हैं ।।३।।

सुनसान है संसार हमारा ,
पर संवाद हर पल चल रहा है ।
प्रकट भले ना हो परंतु ,
प्यार दोनों में पल रहा है ।।४।।

व्यक्त भले ना हो परंतु ,
परिणय शाश्वत हो चुका है ।
अनेकांत में था जो द्वंद्व ,
वह अनुभूति में खो चुका है ।।५।।

कुमार अनेकांत 
१/१/२००१

No comments:

Post a Comment