Sunday, May 3, 2020

अथाई

*अथाई*

काव्य का है बीज पर हुई नहीं सिंचाई,
नवांकुर सींचती अखिल पहल अथाई ।।

नवोदित और उदित
का संगम,
सार्वभौमिक सुरों का सरगम ।
कैद रचनाएं चाहतीं थीं वर्षों से रिहाई,
नवांकुर सींचती अखिल पहल अथाई ।।

आज नहीं तो कल मानेगा, 
विश्व हिंदी का दास बनेगा ।
देखेगा भारत की
साहित्यिक तरुनाई,
नवांकुर सींचती अखिल पहल अथाई ।।

कबीर प्रसाद निराला बसते,
मीरा महादेवी 
सुभद्रा रमते ।
छुपे हैं अब तो हर दिल में परसाई,
नवांकुर सींचती अखिल पहल अथाई ।।

दौलत भूधर बनारसी दास गढ़ेंगे,
सूर,तुलसी,रहीम
अब बन कर रहेंगे ।
रचेंगे अब तो महाकाव्य,
और बिहारी सा सत्साई,
नवांकुर सींचती अखिल पहल अथाई ।।

कुमार अनेकांत©️ 
३/५/२०२०

No comments:

Post a Comment