Saturday, May 30, 2020

कैसे कर दूँ माफ़

कैसे कर दूँ माफ़  ?

खुद कुछ न करें कोई करे तो बनते बाधाएं ।
खुदा भी न जाने सबकी कैसी मन की पीड़ायें ।।

खुद के सिक्के में हो खोट तो इल्ज़ाम दे किस पर ।
गैर पड़ जाते हैं भारी सदियों की मुहब्बत पर ।।

जो था विश्वस्त उसे कोई कैसे बदल देगा ?
चिंगारी न हो तो गैर कैसे हवा देगा ?

न गिला उससे जो तुम्हें भड़काए मेरे खिलाफ ।
भड़के तो तुम हो खता ये कैसे कर दूँ माफ़ ?।।

©कुमार अनेकांत

No comments:

Post a Comment