Saturday, March 13, 2021

मन मेरा डूबता रहा

मन मेरा 
डूबता रहा 

©Kumar Anekant 
13/3/2021

नादान था जो
तुझ में खुद को खोजता रहा ।
मदहोश था पत्थर में दरिया ढूढ़ता रहा ।।1।।

वो मुझे अपनी तरह 
समझता रहा मुल्हिद ।
मैं जिसे खुदा समझकर पूजता रहा ।।2।।

धन की न थी शक्ति तो करता भला मैं क्या ?
मनोबल से ही हर जंग को जीतता रहा ।।3।।

वक्त से पहले नहीं मिलता पता ये था ।
फिर भी ये मन उसे हमेशा खोजता रहा ।।4।।

तैरना आता था मुझको फिर भी न जाने क्यों ?
गंगा में उसकी मन मेरा ये
डूबता रहा ।।5।।

No comments:

Post a Comment